Bihar

ससुर के  दाह-संस्कार में जा रहा दामाद की  ट्रैक्टर पलटने से मौत

पलट ट्रेक्टर

नवादा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत स्थित बेलदरिया गांव निवासी 75 वर्षीय गेनौरी यादव का शव के दाह-संस्कार करने जा रहे आदमी से भरा ट्रैक्टर पलटने से गुरुवार को उनकी दामाद की मौत हो गई। कई गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए।

जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत स्थित बेलदरिया गांव निवासी गेनौरी यादव के शव का दाह-संस्कार करने जा रहा आदमी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुटरी मोड़ के पास पलट गई.जिसमें एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.हालांकि संतुष्टि के लिए आसपास के लोगों ने स्थानीय अस्पताल लाया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.मृतक की पहचान नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के ओकनामां गांव निवासी युगेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव के रूप में की गई.सड़क दुर्घटना में मृत विजेंद्र यादव रिश्ते में मृतक गेनौरी यादव का दामाद बताया जाता है.जबकिबेलदरिया गांव निवासी जख्मी साधु यादव को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया।

बेलदरिया गांव निवासी क्रमशः सामो देवी,जीतु कुमार,रीता देवी,जुरवान चौहान,चांदनी कुमारी सहित अन्य लोग स्थानीय पीएचसी में इलाजरत हैं.इधर सड़क दुर्घटना में हुई विजेन्द्र यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों ने बताया कि मृतक गेनौरी का शव गिरियक नदी में दाह-संस्कार के दो वाहनों से जा रहा था। इस दौरान एक वाहन ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना में पलट गई और एक की मौत व आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जबकि दूसरे वाहन जिसपर शव व लकड़ी आदि था,वह पूरी तरह सुरक्षित है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top