CRIME

बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जयपुर रेफर

छोटा बेटा अवनीत अपनी मां को जयपुर लेकर जाता हुआ।

भरतपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मथुरा गेट थाना इलाके में पैसे के विवाद को लेकर एक बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से ताबतोड़ हमला कर दिया। महिला का इलाज जयपुर में चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपित बेटा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपित की तलाश कर रही हैं।

सीओ पंकज यादव ने बताया कि मथुरा गेट थाना इलाके के ठाकुर मोहल्ले से एक सूचना मिली थी कि एक लड़के सन्नी ने अपनी मां रूप कुंवर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो प्रथम दृष्टया घटना सही पाई गई है। पूरे घर में खून बिखरा हुआ है। महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि

आरोपित बेटे सन्नी (22) का अपनी मां रूप कुंवर (40) से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। रूप कुंवर अपने बड़े बेटे सन्नी को हर महीने खर्च के लिए 10 हजार रुपये देती थी। सन्नी चाहता था कि रूप कुंवर उसे 10 हजार रुपये से ज्यादा दे। जिसको लेकर कई दिनों से रूप कुंवर और सन्नी का झगड़ा चल रहा था। कल रात रूप कुंवर किचन में थी। इसी समय सन्नी घर आया और अपनी कमरे से कुल्हाड़ी निकाल कर किचन में जाकर अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के दौरान घर में और भी सदस्य थे। वे रूप कुंवर के चिल्लाने की आवाज सुनकर किचन में पहुंचे। उन्होंने रूप कुंवर को बचाया।

इसके बाद सन्नी कुल्हाड़ी लेकर घर से फरार हो गया। घटना के करीब दस मिनट बाद रूप कुंवर का छोटा बेटा अवनीत घर पहुंचा। वह अपनी मां को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा। जहां से रूप कुंवर को जयपुर रेफर कर दिया गया। सन्नी के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सीओ पंकज यादव और मथुरा गेट थाने के जाब्ता मौके पर पहुंचा। घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था। घटना से सभी लोग सहमे हुए थे। घटना को लेकर परिजन और पड़ौसी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थे।

पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया। जरूरी सबूत जुटाए गए। आरोपित बेटा कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की, लेकिन अभी तक सन्नी का कुछ पता नहीं लग पाया है। सन्नी पांच दिन पहले ही नई कुल्हाड़ी लेकर आया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top