CRIME

संपत्ति विवाद में बेटे ने मां की हत्या, गिरफ्तार 

Crime

सिलीगुड़ी, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । एक बेटे पर मां की हत्या करने का आरोप लगा है। इस घटना से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के दुर्गादास कॉलोनी में हड़कंप मच गया। आरोपित बेटे का नाम श्रीकृष्ण महंत है जबकि मृत महिला का नाम मंजू महंत है।

बताया जा रहा है कि यह हत्या संपत्ति के लालच में किया गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि परिवार में संपत्ति को लेकर काफी समय से अशांति चल रही थी। श्रीकृष्ण अपनी मां मंजू महंत को संपत्ति उसके नाम करने के लिए मारता-पीटता था। शुक्रवार को जमीन के कागज पर हस्ताक्षर नहीं करने से नाराज होकर श्रीकृष्ण ने मां मंजू महंत की पहले पिटाई की फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इधर, घटना की खबर पाकर वार्ड पार्षद अभया बोस मौके पर पहुंची। बाद में सिलीगुड़ी थाने की पुलिस भी पहुंची और आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। आरोपित बेटे को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top