मुंबई, 7 मई, (Udaipur Kiran) । गेरतपुर-वडोदरा सेक्शन में वासद और रनोली स्टेशनों के बीच पुल संख्या 624 की री-गर्डरिंग कार्य को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे पर कई मेगा ब्लॉक लिए जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 11, 14, 18, 21 एवं 28 मई और 04 तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 11, 14, 18, 21 एवं 28 मई और 04 तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 11, 14, 18, 21 एवं 28 मई और 04 तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 12930 वडोदरा- वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 11, 14, 18, 21 एवं 28 मई और 04 तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।इसी प्रकार 11 और 18 मई तथा 06 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को 01 घंटा रिशेड्यूल किया जाएगा। 14, 21 और 28 मई तथा 04 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 12010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस को 30 मिनट रिशेड्यूल किया जाएगा। 11 और 18 मई तथा 06 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस को 01 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 14, 21 और 28 मई तथा 04 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 14, 21 और 28 मई तथा 04 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 16533 भगत की कोठी-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस को 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 11, 14, 18, 21 एवं 28 मई और 04 तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 20626 भगत की कोठी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 11 और 18 मई तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस को 55 मिनट रेगुलेट किेया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कुमार
