RAJASTHAN

राजस्थान में गर्मी से थोड़ी राहत, लेकिन जल्द लौट सकती है लू

मौसम, Weather, प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को गुरुवार से थोड़ी राहत मिली है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से कई शहरों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान और कम होने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी और राहत मिल सकती है। हालांकि 3 से 4 अप्रैल के बीच हवाओं की दिशा बदलने की उम्मीद है। पश्चिमी हवाएं चलते ही गर्मी फिर से बढ़ सकती है और राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका है।

बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा और दिनभर तेज धूप खिली रही। वहीं हल्की हवाओं ने गर्मी के असर को कुछ कम कर दिया, जिससे कई शहरों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, फतेहपुर, सिरोही, माउंट आबू और पाली में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ। इसके बावजूद धौलपुर और कोटा राज्य के सबसे गर्म शहर बने रहे, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 40.6 डिग्री और 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम होते ही जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर और अन्य जिलों में तेज हवाएँ चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जोधपुर में 35.3 डिग्री, जैसलमेर में 33.1 डिग्री, जालोर में 35.7 डिग्री और गंगानगर में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इन शहरों की तुलना में अधिक था। पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पिलानी, चूरू और गंगानगर में तापमान सामान्य से ऊपर रहा, जबकि पश्चिमी जिलों में यह औसत से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान समेत दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में तापमान में गिरावट आई है। 1 अप्रैल तक इन हवाओं का असर बना रहेगा, लेकिन 2-3 अप्रैल से उत्तरी हवाएँ कमजोर पड़ेंगी और पश्चिमी हवाएँ चलने लगेंगी, जिससे गर्मी फिर से बढ़ने लगेगी और कई शहरों में लू की स्थिति बन सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top