Delhi

पंजाब को कुछ लोगों ने अपना एटीएम समझ रखा है : स्वाति मालीवाल 

स्वाति मालीवाल ने झूग्गीवासियों को फ्लैट आवंटित न करने को लेकर के केजरीवाल पर निशाना साधा।

नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को एक फिर से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि पंजाब को कुछ लोगों ने अपना एटीएम समझ रखा है। उन्होंने रेत खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल एस्टेट के बारें में भी बताया।

मालीवाल ने पोस्ट में कहा कि इस लूट को रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। जगह-जगह खुलेआम रेत खनन हो रहा है, ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार है। पंजाब के लोग और कई विधायक इस पर नाराज हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपने सहयोगी विभव कुमार को पंजाब के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। जब से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है, वह अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए पंजाब जाने की योजना बना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल अक्सर अरविंद केजरीवाल के कार्यों की आलोचना करती है। उन्होंने कालकाजी विधानसभा चुनाव में आतिशी के डांस करने की भी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी दिग्गज नेता अपनी साख नहीं बचा पाए, ऐसे में आतिशी अपनी जीत का जश्न कैसे मना सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top