Madhya Pradesh

कुछ लोग एक ही देवता पर इतराते, खम्भा फोड़कर भगवान सिर्फ सनातन धर्म में आ सकते हैं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

बेरवा दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव

उज्जैन, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन में बैरवा दिवस पर आयोजित वाहन रैली से पहले तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर संत बालीनाथ की प्रतिमा पर मालार्पण कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने बैरवा समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई। उन्होंने कहा कि संक्रांति पर बहनों को चूड़ा भेजूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोगों के एक ही देवता हैं और वे उसी में इतराते और नाटक करते रहते हैं। हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता हैं। जिसको चाहो उसको मानो। खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म में आ सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने बैरवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सम्मान कर उन्हें संत बाली नाथ की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली के दिन लक्ष्मी का पाना नहीं मिले तो कमल का फूल लाकर पूजन कर लो तो लक्ष्मी जी का पूजन हो जाता है, लेकिन अपने अपने दल की निष्ठा बनी रहे। ये प्रेम भाव बना रहना चाहिए।

कार्यक्रम के बाद बैरवा समाज ने रैली निकाली। रैली तीन बत्ती चौराहा, हरि फाटक, गोपाल मंदिर होते हुए फ्रीगंज पहुंची और किशन पूरा में रैली का समापन हुआ। आयोजन समिति सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया कि सुबह 6 बजे बागपुरा मंदिर से प्रभातफेरी भी निकाली गई। वहीं, एक जनवरी को तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष समाजजनों द्वारा महाआरती की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top