Uttrakhand

देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग पर सोलिंग कार्य छोड़ा आधा अधूरा

देवाल मोटर मार्ग पर सोलिंग का कार्य आधा अधूरा।

गोपेश्वर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमेली जिले के देवाल विकास खंड के थराली-देवाल-लोहाजग-वाण मोटर मार्ग पर सोलिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदार की ओर से वाण गांव से पहले सड़क पर सोलिंग का कार्य छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीण में लोनिवि के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणो ने पूरे मार्ग की सोलिंग करने की मांग उठाई है।

नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग पिछले लम्बे समय से पूरे मार्ग खस्ताहाल है। रोड पर बिछा डामर जगह-जगह उखड़ गया है। मार्ग पर गढ्डे ही गढ्डे हो गए हैं। रोड चलना खतरें से खाली नहीं है। क्षेत्रीय जनता इस मार्ग पर हाटमिक्स करने की मांग करते आ रही हैं। जिसके बाद इइस मार्ग पर सोलिंग का कार्य शुरू किया गया है लेकिन 52 किलोमीटर में से 46 किलोमीटर तक सोलिंग का कार्य करने के बाद ठेकेदार ने छह किलोमीटर पर सोलिंग का कार्य बंद कर दिया है। ठेकेदार ने साईड से रोलर व अन्य सामान क्लोज कर दिया है।‌

वाण गांव के पूर्व डिप्टी रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट, जिपंस कृष्णा बिष्ट ने कहा है कि 46 किलोमीटर सड़क पर सोलिंग करने के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। जबकि इस छह किलोमीटर मार्ग पर सड़क पर गढ्डे बने हुए है। उन्होंने लोनिवि से सोलिंग का कार्य पूरा करने की मांग की है।

इधर, सड़क के कार्य में लगे ठेकेदार उमाशंकर का कहना है कि दह किलोमीटर सड़क के सोलिंग का कार्य शेष बचा है। लोनिवि के अधिकारियों के आदेश के बाद कार्य आरंभ किया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी:

सहायक अभियंता लोनिवि थराली सचिन पंकज ने कहा कि ठेकेदार ने 46 किलोमीटर तक सोलिंग कर दिया है। बाकी का काम उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद किया जाएगा।

थराली-देवाल-लोहाजग-वाण, मोटर मार्ग पर 52 किलोमीटर सड़क पर सोलिंग के लिए टेंडरी हुआ है। ठेकेदार के मजदूर बाहर गये है जैसे ही लौटकर वापस आएंगे कार्य को पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब इस मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तांतरित होना है। दिनेश मोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top