Uttar Pradesh

आमजनता की समस्याओं का निस्तारण और कानपुर का संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता: रमेश अवस्थी

आमजनता की समस्याओं का निस्तारण और कानपुर का संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता: रमेश अवस्थी

कानपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । आमजनता की समस्याओं का निस्तारण और कानपुर का संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता में है। यह बात शनिवार को सांसद आपके द्वार अभियान के तहत सीसामऊ विधानसभा के वार्ड 32 रायपुरवा में जन चौपाल को संबोधित करते हुए कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने कहा।

उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं से सीधे जुड़े बिजली विभाग, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी जनता की समस्यायों को सुनें और निराकरण करें।

सांसद अवस्थी ने कहा कि कानपुर के विकास को लेकर जमीनी स्तर से शुरुआत की है। मलिन बस्तियों से शुरू हुए इस अभियान से आमजन को अपनी समस्याओं से निजात पाना आसान हो गया है।

रायपुरवा वार्ड 32 में सांसद के सामने आईं केस्को के बिजली की तारों की समस्या पर केबिल को अंडरग्राउंड करने और खराब ट्रांसफरों को बदलने के लिए केस्को विभाग को सांसद ने बोला, साथ ही चोक नालियों, साफ सफाई और गंदगी की समस्या के लिए मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं आमजनता की फरियादों के त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सांसद ने निर्देश दिए।

इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि आम जनमानस के लोग अगर किसी भी वजह से हमारे पास अपनी समस्या लेकर नहीं आ पाते हैं, तो हम खुद जनता के द्वारा जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनके निस्तारण का ठोस प्रयास करेंगे। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने अपने सांसद चुने जाने में दलित समाज के लोगों के अपार समर्थन के लिए उनका आभार भी जताया।

उन्होंने कहा कि दलित भाइयों का अपार प्रेम और स्नेह सीसामऊ विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में भी उसी तरह मिलेगा और दलित भाइयों का सहयोग फिर एक बार भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा।

सांसद ने कहा कि जन समस्याओं को दूर करते हुए कानपुर महानगर का सम्पूर्ण विकास कराना हमारी प्राथमिकता होगी।

इस दौरान चोपाल के आयोजक अभय तांबे, बैठक में वरिष्ठ सामाजिक रूप से कानपुर बाल्मिकी समाज के सरपंच राम गोपाल, अरूण समुद्रे, सुशील सेरवा, दिनेश सुदर्शन, प्रेम लता तांबे, राजरानी हजारिया, मुन्ना पहलवान, रामस्वरूप, मुन्ना हजारिया, सुनील बाल्मिकी,भोला हजरिया, श्याम पहलवान, एवं पार्टी पदाधिकारी, गौरव पांडे, मण्डल अध्यक्ष, पार्षद आकर्ष बाजपाई,पार्षद विकाश साहू जी, ऋतु राज मिश्रा, नि. मण्डल अध्यक्ष मोनेद्र राजपूत, अभिषेक कठेरिया, राहिल सोनकर, राहुल नागर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top