सोनीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, स्थानीय नगर निगम कार्यालय
में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा और
संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने नागरिकों की
समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान किया।
बुधवार को शिविर में प्रोपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण
पत्र, और पानी निकासी जैसी समस्याओं को लेकर नागरिक पहुंचे थे। कुल 33 आवेदन प्राप्त
हुए, जिनमें से 9 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। बाकी आवेदनों को जल्द से
जल्द निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शहरी निकाय के अधिकारी हमेशा नागरिकों
की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं, और प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविरों
के माध्यम से मदद दी जा रही है। शिविर में तारा नगर निवासी महेश कुमार ने बताया कि
उनके मकान के नक्शे की समस्या, जो पिछले तीन-चार महीने से लंबित थी, आज मौके पर ही
हल कर दी गई। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री और नगर निगम अधिकारियों का धन्यवाद किया।
वहीं, शादीपुर निवासी अजय कुमार की भी संपत्ति से जुड़ी समस्या का समाधान मौके पर ही
कर दिया गया। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के साथ
जरूरी दस्तावेज और प्रमाण लाएं ताकि त्वरित समाधान संभव हो सके। नगर निगम से जुड़ी
प्रोपर्टी, टैक्स, और सफाई आदि समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) परवाना