Chhattisgarh

जवानों ने सर्पदंश से पीड़ित एक ग्रामीण युवक की बचाई जान

सर्पदंश से पीड़ित  युवक

बीजापुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम छुटवाई के चिटेमपारा निवासी संतोष माड़वी पुत्र स्व. जोगा माड़वी उम्र 25 वर्ष को जहरीले सर्प ने डस लिया था। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। परिजनाें एवं ग्रामीणों के द्वारा सर्पदंश पीड़ित के मदद के लिए नजदीकी सुरक्षा कैम्प छुटवाई में सम्पर्क किया गया। जिस पर फील्ड अस्पताल कैम्प छुटवाई में तैनात डॉ. आदिल के द्वारा सर्पदंश पीड़ित ग्रामीण संतोष माड़वी का प्राथमिक उपचार किया गया।

तदुपरांत सीआरपीएफ कैम्प गुंडम द्वारा एम्बुलेंस मुहैया करवाकर समय रहते उसे बासागुड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने संतोष को खतरे से बाहर बताया है। बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश कर सर्पदंश से पीड़ित एक ग्रामीण युवक को जवानों के प्रयास से नया जीवन मिला है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top