Uttrakhand

सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने शहीद सत्ये सिंह बिष्ट को दी श्रद्धांजलि

Sainik Welfare Minister paid tribute to Havildar Satye Singh Bisht

देहरादून, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को अठूरवाला पहुंचकर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान बलिदान हुए हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। मंत्री जोशी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने के साथ ही सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु अनेकों हितकारी फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी शहीद को वापस नहीं ला सकते लेकिन शहीद की वीरता का बखान करना और उनको यादों में जिंदा रखने का कार्य हर देशवासी का कर्तव्य है और प्रदेश सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में केंद्र एवं राज्य सरकार परिवार जनों के साथ खड़ी है।

हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के निवासी थे। वह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। हवलदार सत्ये सिंह 17वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top