Uttar Pradesh

जालौन : ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर जम्मू में तैनात सैनिक की सांसें थमी

शहीद सैनिक

जालौन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश की सेवा कर रहे जिले के लाल सौरभ द्विवेदी सेना में जवान थे। इन दिनाें जवान की जम्मू कश्मीर के जम्मू में तैनाती थी। वह अपनी ड्यूटी के दौरान अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गई।

जानकारी के मुताबिक जालाैन के ग्राम मुसमरिया के रहने वाले सौरभ द्विवेदी सेना में जवान थे। उनकी शादी छह माह पूर्व हुई थी। वर्तमान समय में वह जम्मू में तैनात

थे, जहां ड्यूटी के दाैरान बीमार पड़ने के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी माैत हाे गई। जवान के घर जैसे ही बुधवार काे उनकी मौत की खबर पहुंची परिवार के साथ पूरे गांव में गम का माहौल छा है।

सेना के अधिकारियों ने सौरभ द्विवेदी की शहादत की पुष्टि की है और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। सैन्य अधिकारियाें की माने ताे जवान सौरभ द्विवेदी देश की सेवा पूरी निष्ठा से करते थे। वह एक वीर जवान थे। असमय उनकी माैत सेना के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें देश सेवा के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।उनके परिवार के प्रति सेना ने संवेदना व्यक्त की और नमन किया है। सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top