HEADLINES

सुंजुवान इलाके में सेना के बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले में घायल सैनिक बलिदान

सुंजवां इलाके में सेना के बेस कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में घायल सैनिक वीरगति को प्राप्त

जम्मू, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू के सुंजुवान इलाके में सोमवार को सेना के बेस कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में घायल सैनिक उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गया है। यह हमला करीब 11ः00 बजे हुआ, जिसमें आतंकवादियों ने 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड की संतरी पोस्ट को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। आतंकवादी हमलों के मद्देनजर जम्मू पहले से ही हाई अलर्ट पर है।

सेना के अनुसार आज सुबह करीब 11ः00 बजे आतंकवादियों ने 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड द्वारा संचालित संतरी पोस्ट को निशाना बनाया। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। इस हमले में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन सैनिक घावों का ताव न सहते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान हवाई निगरानी के लिए ड्रोन को सेवा में लगाया गया है।

सुंजुवान स्थित यह बेस कैंप जम्मू क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य कैंप है। पिछले तीन वर्षों में जम्मू प्रांत के रियासी, कठुआ, पुंछ और डोडा जिलों में विभिन्न आतंकवादी हमलों में 43 सैनिक शहीद हो चुके हैं।

————————————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top