
चंपावत, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के सैनिकों के आश्रितों को निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 07 अप्रैल 2025 से 56 दिन तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, अल्मोड़ा के अंतर्गत, हवलबाग में पुराने हॉस्टल भवन में आयोजित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(से०नि०) उमेद सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष और हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, चम्पावत में 30 मार्च 2025 तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 06 अप्रैल 2025 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर, हवलबाग, अल्मोड़ा में रिपोर्ट करेंगें।
इसके अलावा, अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नंबर 7668942175 पर संपर्क किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण शिविर सैनिकों के आश्रितों को सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल में भर्ती होने के लिए तैयार करने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
