ग्वालपाड़ा (असम), 23 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिले के हुरारतेक में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान बंगाईगांव जिले के मानिकपुर सालाबिला की रहने वाली सालेहा बेगम के रूप में हुई है। उनके परिवार ने रविवार को मृतका के पति और सेना के जवान खैरुल इस्लाम व उसके भाई इंजमुल हक पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिवार के अनुसार, 22 मार्च की रात करीब 9:40 बजे खैरुल इस्लाम और उसके सहयोगियों ने सालेहा को जोरजीबस्ती स्थित घर से जबरन ले गया। आरोप है कि खैरुल ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
परिजनों का दावा है कि हत्या संपत्ति विवाद और एक चार पहिया वाहन को लेकर की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद खैरुल ने जानबूझकर वाहन के शीशे और टायर को क्षतिग्रस्त कर इसे दुर्घटना दर्शाने का प्रयास किया।
खैरुल इस्लाम की तीन शादियों की पृष्ठभूमि ने इस मामले को और संदेहास्पद बना दिया है। सालेहा उनकी दूसरी पत्नी थीं।
पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया है और एक पैन कार्ड के जरिए मृतका की पहचान की गई। जिस वाहन में शव मिला, वह सालेहा के नाम पर पंजीकृत था और उसका नंबर एएस 01 एफटी 9384 है।
इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जबकि सालेहा के परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
