
जींद, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सर्वजातिय दाडन खाप पालवा भवन में 40केवी लोड बढाने का आवेदन किया गया है, यहां 40 केवी किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाएगा।
गांव पालवा में तालाब की वॉल, एक शेड, एक कमरे का निर्माण करवाया जाए, जिसकी वो घोषणा करते हैं। दाडन खाप भवन की चार दीवारी की मांग की है, चार दीवारी व ग्रिल का काम पूरा करवाया जाएगा।
इस मांग को वो पूरा करते हैं। दाडन खाप भवन में बरामदा व हाल का निर्माण करवाया जाएगा। सभी कार्य विभागों के पास भेज कर पूरा करवाने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर उचाना के पालवा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
भजापा के लिए यह खुशी की बात है कि संतों की विरासत को हम सब मिल कर संभाल रहे हैं। हम संतों के मार्ग को आगे बढ़ाने का काम करें। संतों व महापुरूषों के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। सभी संत महापुरूषों की जयंती भाजपा राज्यस्तर पर मना रही है। धन्ना भगत ने अपनी शिक्षा के माध्यम से समाज में व्यापत बुराइयों को दूर करने का काम किया। उनकी भक्ति ने लोगों को यह बताया कि ईश्वर के सामने सब समान हैं। उन्होंने कभी भी जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नही किया।
सीएम ने कहा कि धन्ना भगत ने यह सिखाया कि सच्चा धर्म वही है जो मनुष्य को मनुष्य से जोड़ता है। उन्होंने कोई ग्रंथ नही लिखा। गुरू ग्रंथ साहिब में उनका उल्लेख है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
