HEADLINES

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड काे मिला नवरत्न का दर्जा

नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई ) को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने नवरत्न का दर्जा दिया। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एसईसीआई एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सीपीएसई) है। मंत्रालय के मुताबिक एसईसीआई एक अग्रणी सीपीएसई है जो भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता के विकास और विस्तार के लिए समर्पित है, जिसमें संचयी उत्पादन 69.25 गीगावॉट की क्षमता है। यह प्रतिवर्ष 42 बिलियन यूनिट से ऊपर की व्यापार करती है। यह जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने और सतत विकास के लिए प्रयास करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

मंत्रालय के मुताबिक कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 20.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 13,118.68 करोड़ रुपये का समेकित वार्षिक कारोबार और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 34.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कर के पश्चात 510.92 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top