CRIME

जीरो क्राइम टॉलरेन्स की नीति पर चल रही सोलन पुलिस

सोलन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोलन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे डाला है । सोलन पुलिस ने ना केवल नशा तस्करों पर मामले दर्ज किये हैं बल्कि अन्य अपराधियों पर चार्जशीट दाखिल कर अपराधियों के दोष साबित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

इस वर्ष सितंबर महीने में ही 27 मामलों में आरोपियों के दोष साबित कर उन्हें सजा दिलवाई है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रही है। कानून तोड़ने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि अपराध छोटा या बड़ा नहीं होता, हर मामले में सजा का प्रावधान है। सितंबर माह के दौरान जिला सोलन में विभिन्न न्यायालयों द्वारा 27 आपराधिक मामलों में आरोपियों को सजा सुनाई गई है, और जुर्माना भी लगाया गया। वहीं वर्ष 2022 के बलात्कार मामले में आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत 12 वर्ष की कैद और चालीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, साथ ही धारा 506 के तहत दो वर्ष का कारावास और दस हज़ार रुपये का जुर्माना भी शामिल है।

मादक पदार्थ अधिनियम के दो मामलों में सजा दी गई, जिनमें से एक मामले में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत एक महीने की कैद और पांच हज़ार रुपये का जुर्माना शामिल है। दूसरे मामले में आरोपियों ने न्यायालय में अपना अपराध स्वीकार किया और धारा 15 व 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्माने की सजा से दंडित किया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top