Uttar Pradesh

मेरठ से मुरादाबाद आ रही सोहराबगेट डिपो की बस अमरोहा में पलटी, 6 यात्री घायल

मेरठ से मुरादाबाद आ रही सोहराबगेट डिपो की बस अमरोहा में पलटी

घायल यात्री गजरौला, मेरठ, संभल के रहने वाले, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा

मुरादाबाद, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेरठ से मुरादाबाद आ रही सोहराबगेट डिपो की रोडवेज बस गुरूवार को अनियंत्रित होकर अमरोहा के रजबपुर थानाक्षेत्र में हाईवे पर पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में चार महिलाओं समेत छह यात्री घायल हो गए। बस पलटने से वाहनों का लंबा जाम नेशनल हाइवे पर लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को निकाला ओर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्रेन की मदद से बस को हटाकर यातायात शुरू कराया गया। सीओ सिटी ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार होने के कारण हुआ है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे सोहराबगेट डिपो की बस मेरठ से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जैसे ही बस अमरोहा के रजबपुर थानाक्षेत्र में बाइपास के निकट पहुंची, तभी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित हुई बस हाईवे पर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रहे अन्य वाहनों के पहिए थम गए। लंबा जाम लग गया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और जोया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

सीओ सिटी ने बताया कि हादसे में गजरौला के शहबाजपुर की रहने वाली शाइस्ता, शबाना, शहनाज, संभल के फतेहपुर गांव के रहने वाली रश्मि, मेरठ में शास्त्री नगर के रहने वाले अभिषेक समेत छह यात्री घायल हो गए। जानकारी मिलते ही घायल यात्रियों के परिजन भी आ गए। डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं पुलिस ने अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा। इस दौरान बस के चालक परिचालक मौके से भाग निकले। पुलिस ने क्रेन मंगाकर बस को सड़क से हटवाया और अपने कब्जे में ले लिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top