Uttrakhand

देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी

शौर्य यात्रा
शोर्य यात्रा

हरिद्वार, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा हरिद्वार के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से निकल कर हरिद्वार शहर की मुख्य सड़कों से निकलती हुई भारत सेवा आश्रम संघ,अग्रसेन चौक के सभागार में जनसभा के रुप परिवर्तित हुई।

जनसभा को संबोधित करते हुए विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवताओं की भूमि है, यह वीरों और बलिदानियों की।भूमि है।उत्तराखण्ड में लव जिहाद, गो हत्या, धर्मपरिवर्तन, लैंड जिहाद, मजार जिहाद के माध्यम से देवभूमि का वातावरण खराब करने की कोशिश करने वाले अब बाज आ जाए, नहीं तो बजरंग दल तैयार खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम देवभूमि को दैत्यभूमि बिल्कुल नहीं बनने देंगे।

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रो के साथ मैदानी क्षेत्रों में बाहर से व्यापार करने के बहाने आए विधर्मियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तथा हिंदू धर्म के विरुद्ध षडयंत्र रचे जा रहे हैं, इन्हीं षड्यंत्रों के जवाब के रुप में तथा हिंदुओं का जनजागरण करने के उद्देश्य से ही शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई हैं।

उन्होंने कहा राम मंदिर व धारा 370 के बाद अब हमारी निगाहें पाकिस्तान की ओर है। जिहादियों से वर्षों का हिसाब लेने का वक्त आ गया है।उन्होंने नारा दिया कि तेल लगाकर सरसों का, अब हिसाब लेंगे वर्षों का।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि अफगानिस्तान में हिंदू समाप्त हो गया। बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियों के साथ अनाचार अत्याचार हो रहा है।ऐसे में हिन्दू समाज को बंटने के बजाय एकजुट होकर देश और धर्म के लिए खड़ा हो जाना चाहिए।आज हम भगवान राम की पूजा करें और शबरी मां को अछूत कहें यह कहां का न्याय है। हम सब मिलकर जाति, छुआछूत को समाप्त कर समरस, समर्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना करेंगे। प्रांत संगठन मंत्री विहिपं अजय कुमार ने कहा कि अगर हिंदू जातिवाद छोटे-बड़े में बंटता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएगा इसीलिए हिंदुओं को एक जुट होकर जेहादियों का मुंह तोड़ जवाब देना होगा।

बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा में प्रमुख रुप से महंत ओमदास जी महाराज, वीरेंद्र कीर्तिपाल, बलराम कपूर, सौरभ चौहान, रोहित शास्त्री, भूपेंद्र सैनी, जीवेंद्र तोमर, अमित मुल्तानिया, प्रजीत कुमार, सौरभ चौहान, नवीन तेश्वर हिमांशु सैनी, कार्तिक दिवाकर, जयकरण उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top