कोटा, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोहरे के मौसम में कोटा मंडल के सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 28 फरवरी 2025 अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव