CRIME

एसओजी ने पकड़ा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले इनामी दो आरोपितो को

एसओजी ने पकड़ा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले इनामी दो आरोपितो को

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को कार्रवाई करते हुए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले दस-दस हजार रुपए के इनामी दो आरोपितो को गिरफ्तार किया हैं। दोनों फरार आरोपित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में फरार थे, जिन पर इनाम घोषित किया हुआ था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने पटवारी परीक्षा के संबध में दर्ज मामले फरार चल रहे दस-दस हजार रुपए के ईनामी दो आरोपी महेश मीणा निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर हाल हाल लिपिक ग्रेड-11, कनिष्ठ सहायक कार्यालय वाणिज्यिक कर विभाग व दीपक कुमार निवासी लालसोट जिला दौसा मीणा को गिरफ्तार किया हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपितों द्वारा उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा, पटवारी भर्ती परीक्षा-2021 व एलडीसी भर्ती परीक्षा-2021 में डमी अभ्यर्थी बैठा कर पास की थी। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में आरोपितों ने आरपीएससी में आयोजित साक्षात्कार में भी डमी अभ्यर्थी भेज कर परीक्षा पास करवाई थी। दोनों आरोपितों ने अपने साथी मनीष मीणा व दिनेश मीणा के साथ मिलकर तीन भर्ती परीक्षाओं में छह अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा पास करवाया था। सभी परीक्षाओं में रोशन लाल मीणा डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा था। जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।

एडीजी ने बताया कि दीपक मीणा की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रोशन लाल बैठा था। जिसमें दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया था। इसी प्रकार दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में भी रोशन लाल बैठा था। जिसमें मनीष मीणा का उप निरीक्षक में चयन होकर वर्ष 2020 से इंटेलिजेंस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत था जो वर्तमान में फरार चल रहा है। इसी प्रकार फरार दिनेश कुमार मीणा व गिरफ्तार महेश कुमार मीणा की जगह लिपिक ग्रेड-सेकंड की लिखित परीक्षा में रोशन लाल बैठा था। जिस में ये दोनों चयनित होकर वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे हैं। मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा तीनों सगे भाई हैं। महेश कुमार मीणा इनका मामा है। मनीष कुमार मीणा इस गिरोह का मुख्य सरगना है। मनीष कुमार मीणा ने अपने साथी रोशन लाल मीणा के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों व जानकारों को डमी अभ्यर्थी बैठा कर चयनित करवाया था। एसओजी ने फरार मनीष कुमार मीणा पर 25 हजार रुपए का इनाम व दिनेश कुमार मीणा पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। इसके अलावा कंचन लाल मीणा व सागर मीणा की जगह पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भी रोशन लाल ने डमी अभ्यर्थी के रूप में लिखित परीक्षा दी थी। जिसमें दोनों का चयन होकर वर्तमान में कंचन लाल मीणा अलवर व सागर मीणा अजमेर में कार्यरत हैं। प्रकरण में अब तक तीन आरोपित रोशन लाल मीणा, महेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व सागर मीणा के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया जा चुका हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top