
जयपुर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । वनरक्षक भर्ती 2020 पेपर लीक मामले में एसओजी ने तीन और आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों को पूर्व में इंदौर से अरेस्ट हरिश और हीराराम सारण से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को एसओजी ने 6 मार्च को पकड़ा था। इनसे पूछताछ के बाद गुडामालानी बाड़मेर निवासी कंवराराम पुत्र देवाराम , सांवलाराम पुत्र लालाराम जाट और भीनमाल जालौर निवासी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि आरोपियों को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने से पहले पेपर पढ़वाया गया। इनकी परीक्षा राजसमंद और उदयपुर की विभिन्न् केंद्रों पर थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर इन्हें 20 मार्च तक रिमांड पर सौंपा गया है। मुख्य अभियुक्त झंवराराम जाट ने करीब 10-15 लोगों को पेपर पढ़वाया और उनकों अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर छोड़ा। 13 नवम्बर 2022 को वनरक्षक भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी। दोनों पारियों का साल्वड पेपर मंगवा कर अभ्यर्थियों से 5-5 लाख रुपए लेकर पढ़वाया गया। सांवलाराम ने भी उदयपुर में दूसरी पारी की परीक्षा दी थी। इसके अलावा सांवलाराम ने अपनी प्रेमिका शारदा मीणा को भी पेपर पढ़ावा कर परीक्षा दिलवाई थी। रमेश कुमार आरोपी हीराराम सारण का भांजा है जो कि शराब और बायोडीजल की तस्करी का काम करता है। मामला दर्ज होने के बाद सांवलाराम ने पेपर पढ़ाने में काम लिए गए मोबाइल को भाई की उदयपुर स्थित मोबाइल की दुकान से लेकर जोधपुर में अपने किसी दोस्त के बाद रखवाया था। हरीश हीराराम सारण की कार लेकर गया था।
—————
(Udaipur Kiran)
