Uttrakhand

एसओजी और मुखानी पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, माल भी बरामद

एसओजी और मुखानी पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, चोरी का माल भी बरामद

हल्द्वानी, 8 मई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में एसओजी और थाना मुखानी पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने खुलासा करते हुए बताया कि 25 अप्रैल 2025 को कमला भण्डारी निवासी कमलुवागांजा की शिकायत पर थाना मुखानी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार चोरी की घटना 17 से 18 अप्रैल के बीच हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय मेहता और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान कर, 7 मई 2025 को मधुवन कॉलोनी क्षेत्र से उन्हें धर-दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top