
उदयपुर, 15 मई (Udaipur Kiran) । पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 17 मई को नगर निगम परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें न्यायिक सेवाओं में चयनित अग्रवाल समाज के 19 युवा न्यायिक मजिस्ट्रेटों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।
सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष के.के. गुप्ता ने बताया कि राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में 222 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें 68 प्रतिशत महिलाएं हैं। अग्रवाल समाज से 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें 18 लड़कियां और 1 लड़का शामिल हैं। यह समाज के लिए गर्व की बात है और यह प्रमाण है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि न्यायाधिपति विनीत माथुर और मुख्य वक्ता न्यायाधिपति मनोज गर्ग होंगे। कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, गीतांजली कॉलेज के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, सौरभ खेतान, पेसिफिक कॉलेज के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, डीपीएस स्कूल चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, एसके खेतान, नटवर खेतान, ओम अग्रवाल के अलावा नारायण सेवा संस्थान के चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
गुप्ता ने बताया कि समाजहित में विशेष योगदान देने वाले जिन 10 लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें मुकेश जैन (पर्यावरण), रमेश सोनार्थी (रक्तदान), माणक अग्रवाल, सुरेश मित्तल, नरेश शर्मा (स्वच्छता), अनिल मेहता (झील संरक्षण), पीसी जैन (जल संरक्षण), अनिल नाहर (समाजसेवा), सुदर्शन देव और राजेश अग्रवाल (पर्यटन) शामिल हैं।
गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में समाज उत्थान, सदस्यता अभियान, लक्ष्मीमाता मंदिर निर्माण, व्यवसायिक सहयोग और राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा होगी। इस दौरान दिवंगत राकेश अग्रवाल और रामगोपाल अग्रवाल को अग्रवाल राजस्थान रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समितियां गठित की गई हैं और घर-घर पीले चावल पहुंचाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही, समाज एक मोबाइल एप विकसित कर रहा है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी। प्रेसवार्ता में वीणा अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, चंचल कुमार अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, सीए सीपी बंसल और विक्रम अग्रवाल उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
