HimachalPradesh

नशे से बचने के लिए समाज को एकजुट होने की आवश्यकता  : शिक्षा मंत्री 

शिमला, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) शिक्षा मंत्री ने आज जुब्बल में आयोजित अंतर विभागीय सब डिवीज़न जुब्बल नशा जागरूकता कैंप एवं वॉलीबॉल/बेडमिंटन आयोजन 2024 के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए नशे को समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बताते हुए इस पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशे के गंभीर परिणामों के खिलाफ समाज को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। पुलिस विभाग की नशा छोड़ो, खेल खेलो मुहिम के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में सब डिवीज़न रोहड़ू की 8 टीमों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह युवाओं और समाज में सकारात्मक सन्देश फैलाते हैं।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ किसी प्रकार की सहिष्णुता नहीं बरती जाएगी और सरकार इस मुहिम में पुलिस विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है।

इसके अलावा, मंत्री ने नकराड़ी में 33 लाख रुपए की लागत से बने नए पंचायत भवन का उद्घाटन किया और इस क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का घनत्व सबसे अधिक है और कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं, जैसे पेयजल आपूर्ति के लिए 38 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना, मई 2025 तक पूरी होने का लक्ष्य है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top