RAJASTHAN

पुष्पा 2 में शेखावत के नेगेटिव किरदार से समाज नाराज, निर्माता की ठुकाई करने की धमकी

एफबी पर डाली गई पाेस्ट।

जयपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साउथ मूवी पुष्पा 2 में शेखावत का नेगेटिव किरदार दिखाने पर महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संजोयक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने फिल्म निर्माता की ठुकाई करने की धमकी दी हैं।

ठाकुर मनोहर सिंह ने बताया कि एक बार फिर से फिल्म में शेखावत का नेगेटिव किरदार दिखा कर राजपूत समाज का अपमान किया गया हैं, राजपूत समाज तैयार रहें, जल्द ही फिल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए राजपूत समाज का उपयोग क्यों किया जा रहा हैं। जो समाज देश के लिए लड़ा, महिला सम्मान के लिए लड़ा उसे पर्दे पर गलत तरीके से दिखा कर समाज की छवि खराब की जा रही हैं। समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। निर्माता कोई भी हो उसे चाहिए कि वह इस तरह से बार-बार एक ही समाज को टारगेट करेंगे तो यह उनके लिए ठीक नहीं हैं। समाज के लोगों को भी सोचना चाहिए कि समाज की छवि बड़े पर्दे पर जैसी दिखाई जाएगी। नई पीढ़ी समाज को लेकर ऐसा ही सोचेंगे जो कि समाज के लिए अच्छा नहीं हैं। समय पर ऐसे निर्माताओं को सबक सिखाना चाहिए जिससे समाज का सही चेहरा सामने आए। लोग जाने कि राजपूत मान-सम्मान, मर्यादा के लिए जाना जाता हैं।

मैंने पोस्ट इसलिए एफबी पर डाली कि लोग इसे देख कर समझ सकें कि हमारे समाज को बड़े पर्दे पर सही नहीं दिखाने वालों के हम लोग खिलाफ हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top