Uttar Pradesh

जानलेवा चाइनीज मंझे के खिलाफ सड़क पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता,लोगों को किया जागरूक

जानलेवा चाइनीज मंझे के खिलाफ जागरूकता अभियान: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जानलेवा चाइनीज मंझे से लगातार हो रहे हादसे को देख इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर रहे हैं। शुक्रवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले सुड़िया स्थित सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया। कॉलेज परिसर में छात्राओं के बीच हाथों में बैनर व पतंग लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से पतंग न उड़ाने की अपील की।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,एक निजी अस्पताल के प्रबंध निर्देशक डॉ अशोक कुमार राय, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि पतंग उड़ाने का शौक सदियों से चल रहा है। मगर वहीं शौक जब जानलेवा बन जाए जिसके कारण इंसान तो इंसान बेजुबान पशु-पक्षी इसके मकड़जाल में फंसकर अपने प्राण को त्यागते हैं तो यह अपराध की श्रेणी में आता है । शासन प्रशासन वक्त —वक्त पर इसके खिलाफ कार्रवाई करता है।

कार्यकर्ताओं ने पतंग के शौकीनों से विनम्र अपील है कि जनहित में मानवता को देखते हुए विदेशी मांझा का परित्याग कर अपने शौक को स्वदेशी मांझा से पूरा करें। वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय के रोक के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित मांझा का खतरा इंसानों के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के ऊपर साल के 12 महीने मंडराता रहता है। कई अनगिनत घटनाएं हो चुकी है, जिसमें मासूम बच्चे, युवक व वृद्ध की मौतें भी हो चुकी हैं। ऐसे में इसके परित्याग के लिए आमजन भी आगे आए।

अभियान में अनिल केसरी,नंद कुमार टोपी वाले,वरिष्ठ अध्यापक कमलेश सिंह, गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती के साथ छात्राओं ने भी भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top