HEADLINES

आतंकवादियों की गोली से घायल सामाजिक कार्यकर्ता की अस्पताल में मौत

कुपवाड़ा, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा जिले के कंडी खास इलाके में कल देर रात आतंकवादियों की गोली से घायल हुए 43 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार रात को आतंकवादियों ने उनके घर में घुस कर गोली मारी थी।

पुलिस के मुताबिक कंडी खास निवासी गुलाम रसूल मागरे पुत्र गुलाम हसन मागरे एक सामाजिक कार्यकर्ता थे।उनके घर पर जाकर आतंकियों ने गोली मारी थी। उन्हें तुरंत पहले पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान रविवार को सुबह उनकी मौत हो गई। मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top