Bihar

शहीद मनीष के परिजनों को समाजसेवी डॉ अनुज ने दी एक लाख रुपये की सहायता राशि

चेक देते डॉ अनुज

Bihar, 25 मई (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पांडेयगंगौट के लाल शहीद मनीष के परिजनों को रविवार को जावेद डॉक्टर अनुज कुमार ने एक लाख रुपए की सहायता राशि दी ।उन्होंने जीवन में हर संभव मदद करने की बात कही ।

भारतीय सेना के जवान मनीष केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में शहीद हो गए थे। वे भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात थे।मनीष पांडेयगंगौट निवासी अशोक राम के तीसरे पुत्र थे। 2018 में उसकी बहाली आर्मी में हुई थी।

पिता ने बताया कि मनीष की शादी इसी वर्ष 6 मार्च 2025 को ही हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह देश की सेवा के लिए ड्यूटी पर चला गया।

रविवार को जिला के समाजसेवी, शिक्षाविद, मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह शहीद मनीष के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। शहीद मनीष के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

उन्होंने परिजनों से मिलकर कहा कि मनीष ने हमलोगों के लिए अपना बलिदान दिया, उनके इस बलिदान के लिए देशवासियों को उन पर गर्व है। वह भारत माता के असली सपूत थे। उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। ऐसे में जब शहीद होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिवार को पूरा सहारा दें। इस दौरान उन्होंने मनीष के परिवार को मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान की तरफ से एक लाख रुपए का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top