हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में लेबर कॉलोनी के पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों की स्कूल ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की समाज कल्याण संस्था द्वारा किया गया जिसमें कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज की धर्मपत्नी व संस्था की अध्यक्ष संतोष कुमारी मुख्य अतिथि उपस्थित हुई। मुख्य अतिअथि संतोषी कुमारी ने मंगलवार को ने बताया कि कैंपस स्कूल में लेबर कॉलोनी व झुग्गियों में से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं जिनको ठंड से बचाव के लिए ड्रेस वितरित की गई है।उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों की उनके सहयोग व नेक कार्य के लिए सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस दौरान 281 जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दियों की स्कूल ड्रेस वितरित की गई। कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सरमा धुलिपाला ने इस नेक कार्य के लिए विश्वविद्यालय की समाज कल्याण संस्था का धन्यवाद किया।कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज ने पुनर्जीवित की संस्थासंस्था के सचिव कपिल अरोड़ा ने बताया कि संस्था की स्थापना विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति एएल फ्लेचर ने की थी लेकिन पिछले लगभग 15 वर्षों से यह संस्था निष्क्रिय पड़ी हुई थी। वर्तमान कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज ने अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत इस संस्था को दोबारा से गठित किया और इसे पुनर्जीवित किया। इस संस्था के पुनर्गठन के बाद यह छठा कार्यक्रम है जिसके तहत जरूरतमंद बच्चों को सामान वितरित किया गया है। इस अवसर पर संस्था के सचिव कपिल अरोड़ा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव, डॉ. अनिल सरोहा, प्रीति पटेरिया, सुनीता शर्मा, सुरेन्द्र मधु, राजीव मोर व डॉ. मीनाक्षी ग्रेवाल भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर