हमीरपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिला मुख्यालय पर हमीरपुर नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ो की संख्या में धार्मिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। आयोजन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने बांग्लादेश में हिंदुओं की दयनीय दशा पर अपनी चिंता प्रकट की।
उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश का नेतृत्व जिस हाथ में है उसे 2006 में शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था, परंतु आज इस बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर इस कदर विविध अत्याचार हो रहे हैं कि हिंदू समाज वहां से पलायन करने के लिए विवश हो चुका है।
उन्होंने राष्ट्रपति भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ से बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के नोबेल पुरस्कार को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह दोहरा चरित्र सभ्य समाज में एक आदर्श स्थापित नहीं कर सकता हैं। इस अवसर पर भारतीय ने कहा बांग्लादेश का हिंदू गर्व के साथ अपने अस्तित्व के संघर्ष में जुटा हुआ है और संपूर्ण भारतवर्ष का हिंदू बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ कंधे से कंधा मिलकार खड़ा है।
उन्होंने कहाकी बांग्लादेश के गठन के समय वहां हिंदुओं की आबादी 21 प्रतिशत थी जो आज घटकर महज 7 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जिहादी मानसिकता पनपती है वहां अन्य धर्मों को मानने वालों के ऊपर अत्याचार बड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को सुरक्षित करने के लिए जिस भी प्रकार का कार्य आवश्यक हो वो किया जाना हो चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो चाहे बांग्लादेश को अखंड भारत का भाग बनाने की बात हो।
इस अवसर पर संत शिरोमणि सर्वेश्वरनंद सरस्वती जी महाराज ने सभी उपस्थित जनमानस को एकजुट होकर समाज का जागरण और प्रबोधन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां विकृत मानसिकता के लोग पहुंचे हैं वहां-वहां समाज का बंटाधार हुआ है। उन्होंने हिंदू समाज से प्रत्येक दिन प्रभु श्री राम और बजरंगबली हनुमान का जप करने का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में विघटन वादियों की बढ़ती तादाद को लेकर अपनी चिंता प्रकट की। उन्होंने सभी सनातनियों को एकजुट होकर एक मंच पर आकर अपनी शक्ति प्रदर्शित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, ज़िला भाजपा अध्यक्ष देश राज शर्मा, ज़िला परिषद सदस्य पवन कुमार, विश्व हिन्दू परिषद ज़िला अध्यक्ष संजय गोस्वामी, दुर्गा वाहिनी सह सयोंजिका प्रियंका सरोल, बिन्दु कुमारी, सहित विभिन्न संस्थाओं जिनमे व्यापार मण्डल हमीरपुर, नादौन, ठाकुर राम सिंह ट्रस्ट टिप्पर, शोध संस्थान नेरी, सर्व कल्याणकारी संगठन सुजानपुर, श्री चैतन्य महाप्रभु गोड़िया मठ दंगड़ी, श्री खंड हमीर सर्वहित कल्याण समिति हमीरपुर, वरिष्ठ नागरिक संगठन हमीरपुर के पदधिकारियों ने अपनी संस्थाओ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से प्रेषित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा