Jharkhand

बिरहोर बच्चों के बीच पहुंचा  सामाजिक संस्था, कपड़ों का किया वितरण

बिरहोर समाज के बीच कपड़ों का वितरण करते लोग

रामगढ़, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कर्णधार सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ के तत्वधान में कड़ाके की ठंड देखते हुए रविवार को दोहाकातु स्थित बिरहोर बच्चों के बीच नए कपड़ो के साथ गरम कपड़ो का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक विक्रांत गुप्ता ने कहा कि रामगढ़ की जनता के आशीर्वाद और हमारी टीम की एकता हमारे लिए ताकत का काम करता है। उन्होंने कहा कि संस्था करीब पांच सालों से यहां आकर सहयोग कर रहा है। आगे भी मदद के लिए आता रहेगा।

संस्था के अध्यक्ष जयदीप सोनी ने लोगों से अपील की है कि उपयोग में ना आने वाली पोशाक कर्णधार रामगढ़ के ऑफिस में जमा करे, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इस अवसर पर आशीष साहू, अनिल महतो, कर्मवीर राम, रिशु गुप्ता, पवन कुशवाहा शमिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top