HimachalPradesh

पीजीआई में उपचाराधीन आरूषि की मदद को सामाजिक संस्था ज्योति कलश ने बढ़ाया कदम

चेक भेंट करते

हमीरपुर, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सामाजिक जिम्मेवारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए सामाजिक संस्था ज्योति-कलश, टिहरा द्वारा ग्रयोह गांव की निर्धन परिवार की 16 वर्षीय बेटी आरूषि को ₹50000 की सहायता राशि जारी की है। आरूषि एक गम्भीर बिमारी से जूझ रही हैं तथा काफी समय से पी.जी.आई. चंडीगढ से उपचाराधीन है। परिवार में आय का कोई भी नियमित साधन नहीं है। दिहाड़ी मजदूरी से ही परिवार की गुजर-बसर होती है ।

संस्था ने मामले की अनिवार्यता व गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के इलाज पर हो रहे भारी भरकम खर्च की आंशिक प्रति-पूर्ति करने का निर्णय लेकर उक्त आशय हेतु ₹ 50,000/ की सहायता राशि का चेक बेटी के पिता के पक्ष में जारी कर उन्हे भेंट किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सूरंम सिंह के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों राजेंद्र कुमार ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश चंद पालसरा कोषाध्यक्ष, कल्पना वर्मा उपाध्यक्ष, सुषमा ठाकुर महासचिव, पृथी पाल शर्मा, ओंकार ठाकुर , डाक्टर अमर चंद शर्मा, राजेन्द्र सिंह, कैप्टन रामनाथ, मुकेश सिंह, सोमा-विजय पाल आदि ने बेटी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

यह जानकारी देते हुए सामाजिक संस्था ज्योति-कलश की महासचिव सुषमा ठाकुर ने बताया कि पिछले तीन महीनों में समिति ₹ 2,40,000/ की राशि गम्भीर बिमारी से ग्रस्त , जरूरतमंदों व होनहार बच्चों के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रोत्साहन स्वरूप वितरित कर चुकी है।

ग्रामीण क्षेत्र की यह संस्था बिना किसी सरकारी अनुदान के केवल अपने नियमित सदस्यों के मासिक योगदान पर सामाजिक कार्यों में संलग्न है। अपने सदस्यों की सिफारिश पर ही जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है तथा कार्यकारिणी की सम्मति से बाढ़, भूकंप, शिक्षा,आगजनी, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्राकृतिक आपदाओं में अपना यथासंभव योगदान करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top