एचएयू की समाज कल्याण संस्था ने स्कूली बच्चों को जरूरत का सामान किया वितरितहिसार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में लेबर कॉलोनी के पढऩे वाले जरूरतमंद बच्चों को सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की समाज कल्याण संस्था की ओर से किया गया जिसमें कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की धर्मपत्नी व संस्था की अध्यक्ष संतोष कुमारी मुख्य अतिथि रही। मुख्य अतिथि ने शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय में पढऩे के लिए आने वाले विद्यार्थियों को जरूरत के हिसाब से स्कूल जूतें, पानी की बोतलें व अन्य सामग्री वितरित की गई। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों की उनके सहयोग व नेक कार्य के लिए सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस दौरान 280 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल जूतें व पानी की बोतलें वितरित की गई। राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार ने इस नेक कार्य के लिए विश्विद्यालय की संस्था का धन्यवाद किया।संस्था के सचिव कपिल अरोड़ा ने बताया कि इस संस्था के पुनर्गठन के बाद यह चौथा कार्यक्रम है जिसके तहत जरूरतमंद बच्चों को सामान वितरित किया गया है। इससे पहले भी स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को ट्रैक सूट, स्वेटर व अन्य सामान वितरित किए गए थे। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भविष्य में स्कूल में व लेबर कॉलोनी मेें मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मीडिया सलाहकार डॉ. संदीप आर्य ने स्कूली बच्चों को वितरित की गई पानी की बोतलों की धनराशि अपने निजी कोष से प्रदान की है।इस अवसर पर सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता-एवं-संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. बीना यादव, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव, कैंपस हॉस्पीटल से डॉ. मीनाक्षी ग्रेवाल, डॉ. अनिल सिरोहा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, सहायक कुलसचिव राजीव मोर, प्रीति पटेरिया, निशी सिद्धपुरिया व सहित संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर