बीकानेर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया फेम बीकानेरी गर्ल मोनिका राजपुरोहित एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उसने बालोतरा जिले के जसोल थाना क्षेत्र में अपने पर हुए हमले की जानकारी दी। बताया कि उस पर बीती 9 जनवरी काे हमला हुआ है। इस सम्बन्ध में मोनिका की मां ने जसोल थाने में शिकायत दी।
मोनिका की मां ने बताया कि वह परिवार के साथ बालोतरा के आसोतरा धाम गयी थी, तभी करीब 30-40 लाेगाें ने मुझ मां-बेटी के साथ लात-मुक्कों से मारपीट, ड्राइवर युनूस को भी पीटा। इस दाैरान मोनिका को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास भी करते हुए अभद्रता और छेड़छाड़ भी की। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, सभी हमलावरों के पास बदूंके और हथियार थे। हमलावरों ने कहा – एसएस टाईगर ने हमें भेजा।
मोनिका के परिवार ने सुरेश राजुपुरोहित व मोनु बन्ना के अलावा अन्य लोगों पर फायरिंग करने व गाड़ी का पीछा करने, अपहरण, जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का अपहरण का लगाया आरोप। आसोतरा धाम मंदिर के सीसीटीवी में पूरी घटना हुई है कैद। मोनिका के परिवार ने पुलिस से की सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव