RAJASTHAN

पुलिस कर्मियों की वेतन-भत्ते व डीपीसी की मांगों को लेकर चला साेशल मीडिया महाअभियान

पुलिस कर्मियों की वेतन-भत्ते व डीपीसी की मांगों को लेकर चला ट्वीटर महाअभियान

जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस परिवारजनों के आह्वान पर पुलिस कर्मियों की वेतन भत्ते व डीपीसी की मांगों को लेकर नागरिक सुरक्षा सामान्य समिति जोधपुर की ओर से ट्वीटर महाअभियान चलाया गया है।

समिति अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि सरकारें आई-गई लेकिन पुलिस की मांगों पर किसी सरकार का ध्यान नहीं गया। इसे लेकर नागरिक सुरक्षा सामान्य समिति जोधपुर की ओर से साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महा अभियान चलाया गया।

वहीं भजनलाल सरकार अपनी सफलता का 1 वर्ष 15 दिसंबर को पूरा करने जा रही है। इस पर सरकार अपना जश्न भी मनाएगी, मगर समाज सुरक्षा की प्रथम कड़ी पुलिस जो पब्लिक के साथ शासन प्रशासन की सुरक्षा में सदैव 24 घंटे तैनात रहती है। उनकी कभी कोई सुनवाई नहीं होती ह। इसीलिए राजस्थान पुलिस-डिमांड के माध्यम से सरकार से राज्य के पुलिसकर्मियो की समस्याओं एवं मांगों को पूरी करवाने के लिए राजस्थान मे पुलिस परिवारजनों के साथ साथ राज्य मे पुलिसकर्मियों के हितों से जुड़ी संस्थाओ, संगठनों के सहयोग से 8 दिसम्बर यानी रविवार को एक्स पर महाभियान चलाया गया। जो हजारो ट्वीट के साथ दिन भर एक्स पर छाया रहा। पुलिसकर्मियों की पुलिसकर्मी अपनी ग्रेड पे 3600 करने, टाइम स्केल प्रमोशन, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, मेस भत्ता, वर्दी भत्ता, फील्ड अलाउंस बढाने सहित स्टेशनरी, सिम डाटा, पेट्रोल भत्ता, रिक्स अलाउनस देने, 8 घंटे ड्यूटी, साप्ताहिक अवकाश चालू करने सहित वेतन कटौती व वेतन विसंगति दूर करने की मांग पिछले कई सालों से कर रहे है। जिसके लिये वे कई बार मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कर्मचारियों की मांगों एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए बनाई गई खेमराज कमेटी व मुख्यमंत्री कार्यालय में उपस्थित होकर तथा पुलिस मांगों के संबंध में ज्ञापन देने सहित मुख्यमंत्री, राज्य सरकार को 50 हजार पोस्टकार्ड प्रदेश के विभिन्न भागों से पुलिस मांगों के समर्थन में भिजवा चुके है, साथ ही मेस बहिष्कार भी कई बार कर चूके और मांगे नही मानी तो पुलिस कर्मी 15 दिसम्बर को सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर फिर मेस बहिष्कार कर सकते है इसके लिए जयप्रकाश कुमावत ने बताया की सरकार को सहानुभूति पूर्वक पुलिस कर्मियों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top