जालौन, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले और हर भारतीय नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर ने अभद्र भाषा और अपमान जनक शब्दों के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है इस वीडियो में वह भारतीय मुद्रा में प्रिंट महात्मा गांधी की फोटो को देखते हुए उनके साथ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर रानी राजपूत अपने @KARMER_UP92 इंस्टाग्राम एकाउंट को हैंडल करती है और उनसे इसी एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में वह भारतीय नोटों को चूमते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं, जिस राष्ट्रपति के आदर्शों व उनकी विचारधारा का देश ही नहीं विदेशों तक में सम्मान किया जाता है उन्हीं के लिए वह भद्दी टिप्पणी करते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही है।
सस्ती TRP के चक्कर में राष्ट्रपिता का किया अपमान
वैसे तो सोशल मीडिया एकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों के साथ जरूरी इन्फोर्मेशन शेयर करने के लिए किया जाता है। लेकिन, इन दिनों युवाओं पर रील की खुमारी का नशा इस कदर हावी है कि वह देश के महापुरूषों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जालौन की इस सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर रानी राजपूत ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह बेहद शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और लोग सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाने वाले राष्ट्रपिता का अपमान करने वाली के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा