Assam

सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रमोद बोडो

सामाजिक-सांस्कृतिक-शैक्षिक विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है: प्रमोद बोरो।
सामाजिक-सांस्कृतिक-शैक्षिक विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है: प्रमोद बोरो।

तामुलपुर/उदालगुरी (असम), 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हमारी सरकार बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) के सभी समुदायों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ये बातें आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) प्रमोद बोडो ने कही। तामुलपुर जिले के नाग्रीजुली चाय बागान में नुआखाई रंग मंच भवन की आधारशिला रखते हुए बोडो ने कहा, हम बीटीआर में शैक्षिक और सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए समर्पित हैं।

सीईएम बोडो ने बताया कि यह नया भवन जिले की सांस्कृतिक संरचना को अत्यधिक सुदृढ़ करेगा और बीटीआर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इसके बाद उन्होंने उदालगुरी जिले के पानेरी कॉलेज में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण की आधारशिला भी रखी। इन कक्षाओं के निर्माण से कॉलेज की शैक्षिक संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा और छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा।

इस अवसर पर उप-सीईएम गोबिंद चंद्र बसुमतारी, बीटीसी ईएम संजीत तांती और विल्सन हासदा, एमसीएलए दिलीप कुमार बोडो, अर्पणा मेधी और माधव चंद्र छेत्री के साथ पानेरी कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top