नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया। भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स प्रगति मैदान परिसर में है। इस मेले का खास आकर्षण हॉल नंबर तीन में सजा डिजिटल इंडिया पवेलियन भी है। यहां पहुंचने वाले आगंतुक डिजिटल पब्लिक इंफ्रॉस्ट्रक्चर (डीपीआई) के उपयोग की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इस बार के 43वें मेले की थीम ‘विकसित भारत @2047’ है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इस पवेलियन की कई खासियत हैं। हॉल नंबर तीन में प्रवेश करते ही संपूर्ण समाज को प्रभावित करने वाले लोकप्रिय नवाचार डिजिलॉकर, एंटिटी लॉकर, एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई), उमंग, ओएनडीसी और भाषिणी से सामना होता है। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने पैवेलियन को सजाने में गजब की मेहनत की है। यहां की एक और खास बात यह है कि कोई भी डिजिटल इंडिया का व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर सकता है। यहां पहुंचने वालों को छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी को आसान शब्दों में समझाने की व्यवस्था की गई है। देश में डिजिटल लेनदेन में क्रांतिकारी बदलाव करने वाले भीम ऐप पर केंद्रित प्रदर्शनी को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
भीम ऐप का यूपीआई सर्कल फीचर इस प्रदर्शनी के केंद्र में है। यह पवेलियन में पहुंचने वाले आगंतुकों को इसकी नवीनतम कार्यक्षमता का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। इसके लिए इंटरैक्टिव डेमो से इसके उपयोग के बारे में समझा जा सकता है। इस प्रदर्शनी के अवलोकन से आगंतुक डिजिटल सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में यूपीआई की भूमिका का अहसास कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर के सेफ्टी फीचर और सफल केस स्टडी से कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। यहां एंटिटी लॉकर और मोबाइल ऐप उमंग ( यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) पर जानकारी उपलब्ध है। भाषिणी ऐप विभिन्न भारतीय भाषाओं में कंटेंट का अनुवाद करने में कैसे मदद करता है, इसका व्यावहारिक अनुभव यहां प्राप्त किया जा सकता है। इसका टेक्स्ट फीचर 22 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने में सहायता प्रदान करता है ।कन्वर्स और वॉयस फीचर 13 भाषाओं को कवर करते हैं।
———————–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद