Haryana

सोनीपत: शिविर में अब तक 7354 शिकायतें प्राप्त हुईं, 6119 का किया समाधान 

16 Snp-5  सोनीपत: शिविर में लोगों की समस्याओं को         सुनते हुए उपायुक्त डा. मनोज कुमार।

सोनीपत, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाधान शिविर के माध्यम से अब तक 7354 शिकायतें प्राप्त

हुईं, जिनमें से 6119 का समाधान किया जा चुका है। 978 शिकायतें संबंधित विभागों को

भेजी गईं और 257 शिकायतें रिजेक्ट की गईं। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को शिविर में 24 शिकायतें आईं, जिनमें

से 6 का मौके पर समाधान हुआ और 18 विभागों को भेजी गईं।

डॉ.

मनोज ने बताया कि शिकायतों में बिली बिल, आधार कार्ड, जमीन कब्जा, विकलांग पेंशन, महिला

उत्पीड़न और फैमिली आईडी से संबंधित मामले शामिल थे। समाधान शिविर हर कार्यदिवस सुबह

10 से 12 बजे लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। गोहाना, खरखौदा, गन्नौर, और शहरी

निकायों में भी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्याओं का

एक छत के नीचे समाधान करना है।

डॉ.

मनोज ने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए लिखित शिकायत के

साथ समाधान शिविर में आएं। शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट सरकार के समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल

पर अपलोड की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top