Madhya Pradesh

मप्र में अब तक सर्मथन मूल्य पर हुई 7 लाख 10 हजार 320 मीट्रिक टन धान की खरीदी

भोपाल, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 1 लाख 5 हजार 179 किसानों से 7 लाख 10 हजार 320 मीट्रिक टन धान की खरीदी उपार्जन केन्द्रों में हो चुकी है। धान की खरीदी के लिये 1319 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। धान का उपार्जन 20 जनवरी 2025 तक किया जायेगा। धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये है।

धान की खरीदी जिला सिवनी में 18,718, सिंगरौली 31,373, सतना 81,133, मैहर 29,721, रीवा 95,722, मऊगंज 22,809, सीधी 21,692, सागर 2222, कटनी 79,856, पन्ना 16,937, डिंडोरी 2752, दमोह 11,688, मंडला 44,883, छिंदवाड़ा 948, नरसिंहपुर 17,979, जबलपुर 28,937, बालाघाट 79,291, नर्मदापुरम 29,690, बैतूल 10,005, रायसेन 4413, सीहोर 4458, विदिशा 145, उमरिया 18,217, अनूपपुर 17,395, शहडोल 39,238, हरदा 11, भिण्ड 48, अलीराजपुर 30 और झाबुआ जिले में 9 मीट्रिक टन की जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top