Haryana

झज्जर जिला की मंडियों में अब तक 21 हजार मीट्रिक टन बाजरा की खरीद

झज्जर की अनाज मंडी में बोरियों में भर कर रखा गया किसानों से खरीदा गया बाजरा।

झज्जर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ व आसौदा मंडियों को छोड़ जिला की लगभग सभी मंडियों में बाजरा की बंपर आवक हो रही है। सरकारी एजेंसियों द्वारा बुधवार तक 21 हजार टन से अधिक बाजरा खरीदा जा चुका है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला झज्जर के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी बाजरा व धान फसलों को अच्छी तरह सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में बिक्री के लिए लाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंध करें तथा फसल अवशेषों को न जलाएं। डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। किसान फसलों का उचित प्रबंधन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

डीसी ने कहा है कि फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें। फसल अवशेषों को कृषि यंत्रों की सहायता से भूमि में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाये या स्ट्रॉ बेलर मशीन से पराली की गांठ बनाकर सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का फायदा उठाएं। फसल अवशेषों को जलाने से कई तरह से हानि होती है। इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति को भारी नुकसान होता है तथा पर्यावरण प्रदूषित होने से सांस लेने में कठिनाई होती है।

डीसी ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र जैसे सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रॉ चॉपर, हैप्पी सीडर, रिवर्सिबल प्लो आदि अनुदान पर प्रदान किए जाते हैं, जिनकी मदद से किसान पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या पराली की गांठ बनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं।

जिला में अब तक 7230 किसानों से खरीदा 21070 मीट्रिक टन बाजरा

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से झज्जर और हैफेड द्वारा बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, माजरा डी, मातनहेल, पाटोदा अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 7 हजार 230 किसानों से 21070 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद भी की जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओर से झज्जर मंडी में 7877, हैफेड द्वारा बादली मंडी में 276, बहादुरगढ़ में 105, बेरी मंडी में 805 मीट्रिक टन, ढाकला मंडी में 3163, मातनहेल में 8845 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि 25 हजार 598 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। वहीं 13 हजार 644 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top