Uttar Pradesh

विधानसभा उप निर्वाचन में अब तक 15 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

उपचुनाव

लखनऊ, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की 09 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप निर्वाचन 2024 के तहत अब तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जिनमें से मंगलवार को छः विधानसभा क्षेत्रों में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मीरापुर (मुज़फ्फरनगर) विधानसभा के लिए 05 प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया इसमें बहुजन मुक्ति पार्टी से वकार अजहर, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से जाहिद हुसैन, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजबाल सिंह राणा, रजनीश कुमार तथा मो. अनस है। इस प्रकार अब तक कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया।

कुदंरकी (मुरादाबाद) विधानसभा के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से चांद बाबू ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।

गाजियाबाद (गाजियाबाद) विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसमें सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से रवि कुमार पांचाल, निर्दलीय प्रत्याशी में विजय कुमार अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया।

फूलपुर (प्रयागराज) विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसमें परिवर्तन समाज पार्टी से उषा, प्रगतिशील समाज पार्टी से योगेश कुमार कुशवाहा ने नामांकन पत्र किया।

कटेहरी (अम्बेडकर नगर) विधानसभा के लिए दो प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया, इसमें समाजवादी पार्टी से शोभावती वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अमित वर्मा ने नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया।

खैर (अ.जा.) (अलीगढ़), सीमामऊ (कानपुर नगर) तथा मझवां (मिर्जापुर) में अब तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top