HEADLINES

आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत अब तक 10 लाख बुजुर्गों ने किया नामांकन

पक

नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत आयुष्मान वय वंदना में नामांकन करने वाले बुजुर्गों की संख्या तीन हफ्ते में ही 10 लाख पार कर गई है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पीएम-जेएवाई के तहत 10 लाख बुजुर्गों ने नामांकन कराया है। इसमें 4 लाख महिलाएं शामिल हैग। मंत्रालय ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लॉन्च के बाद से 9 करोड़ रुपये से अधिक के उपचार को मंजूरी दी गई है। इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 4800 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ हुआ है। इसमें 1400 महिलाएं शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए खास तोहफा दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है। चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के जरिए सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को आयुष्मान वय वंदना कार्ड से अस्पताल में मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसके तहत 4800 से अधिक बुजुर्गों को कार्ड लाभ भी मिल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top