CRIME

रंगदारी मामले में फरार हरेन्द्र मसीह का तथाकथित भतीजा गिरफ्तार

झांसी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवाबाद थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर संस्था की जमीन बेचने के आरोप में दर्ज मुकदमे में फरार हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ रंगदारी का एक और केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि क्रिश्चियन हॉस्पिटल के आउट हाउस में रहने वाली एक महिला के घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ने की धमकी देने के साथ रंगदारी मांगी गई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। रंगदारी का मामला दर्ज करने के बाद रविवार को पुलिस ने हरेन्द्र मसीह के तथाकथित भतीजे को गिरफ्तार कर लिया।

जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकनबाग स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल के आउट हाउस में रहने वाली अनीसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कई वर्षों से निवास करती आ रही है। अस्पताल के आवश्यक कार्यों को करके जीवन यापन करती है। माफिया हरेन्द्र कुमार मसीह करोड़ों की सम्पत्ति का घपला करके फरार हो गया है। कुख्यात अपराधी फरार रहते हुए भी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 24 अक्टूबर को दोपहर करीब 1.30 बजे प्रकाश राज उर्फ सीनू, हरेन्द्र मसीह की पत्नी संगीता मसीह व 3 अज्ञात लोग आए और कहने लगे कि हमारी संस्था को मालिक मानकर यहां रह सकती हो। नहीं तो पूरी कॉलोनी में बुलडोजर चलवाकर जान से मरवा देंगे। पहले हम लोगों ने एक कर्मचारी की दुर्घटना करा चुके हैं, वह आज तक कुछ नहीं बिगाड़ सके।

उन्होंने कहा कि हरेन्द्र मसीह की जमानत करानी है, जिसके लिए 10 लाख रुपए की जरूरत है। तुम लोग मिलकर 2 लाख रुपए एकत्र करके दो। हरेंद्र ने जल्द पैसा भेजने के लिए कहा है। अन्यथा तड़पा-तड़पाकर मार डालेंगे। इस धमकी के चलते वह घबरा गई और 40 हजार रुपए दे दिए।

गौरतलब है कि करीब तीन माह पहले कानपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में 1000 करोड़ रुपए की नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में हरेंद्र मसीह को मास्टरमाइंड माना गया था। इसी मामले में पुलिस कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि पूरे मामले का मास्टर माइंड हरेंद्र फरार है। पुलिस ने हरेंद्र सहित 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।

नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कई मामलों में फरार चल रहे हरेंद्र मसीह को पकड़ने के लिए तैयारी की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने उस पर घोषित 50 हजार के इनाम को बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।

इस संबंध में सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़े का मसीहा कहे जाने वाले हरेन्द्र मसीह का तथाकथित भतीजा प्रकाश राज उर्फ सीनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top