HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में दो से पांच जनवरी तक फिर चलेगा बर्फबारी का दौर, 300 सड़कें बंद

लाहौल स्पीति में बर्फबारी का नज़ारा

शिमला, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है और राज्य के हिल्स स्टेशन पर सैलानियों को नए साल में भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में दो जनवरी से पांच जनवरी तक बर्फबारी का दौर चलेगा। इस दौरान शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा जैसे जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। शिमला शहर, मनाली और डल्हौजी में भी बर्फ़बारी होने का अनुमान है। बर्फबारी के चलते ठिठुरन बढ़ेगी और जनजीवन पर इसका असर पड़ सकता है। 31 दिसम्बर और पहली जनवरी को पूरे राज्य में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

बर्फबारी के बाद खिल रही धूप, 300 से ज्यादा सड़कें बाधित

पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद राज्य में धूप तो खिल रही है। लेकिन जनजीवन सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। सोमवार सुबह तक राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 300 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से चंबा जिले में ही 60 सड़कें बंद 3पड़ी हैं। इसके अलावा 118 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं और कई क्षेत्रों में पानी जमने से पाइपलाइनों में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है।

प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अवरुद्ध मार्गों को बहाल करने में जुटे हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में सीमा सड़क संगठन की 94 आरसीसी और 70 आरसीसी कंपनियां बर्फ हटाने का कार्य कर रही हैं। तीन दिन से बंद अटल टनल को आपातकालीन वाहनों के लिए खोल दिया गया है। फिलहाल सोलंग नाला से अटल टनल रोहतांग तक फोर बाई फोर चैन युक्त वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है।

बर्फबारी के बाद प्रभावित हुईं चंबा जिले की पांच पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है। बिजली ट्रांसफार्मर और अन्य जरूरी सेवाओं को भी बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

सात शहरों का पारा शून्य से नीचे, लाहौल-स्पीति में सीजन की सबसे ठंडी रात

राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जहां पारा -15.5 डिग्री तक गिर गया। अन्य प्रमुख स्थानों पर भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.3 डिग्री, मनाली में -0.9 डिग्री, कुकुमसेरी में -12.3 डिग्री, सियोबाग में -0.2 डिग्री, भरमौर में -0.5 डिग्री, समधो में -11.7 डिग्री और शिमला में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिल्स स्टेशनों में सुहावने मौसम का आनंद उठा रहे पर्यटक

इन इलाकों में तापमान माइन्स में होने के कारण पानी जमने लगा है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। राज्य के हिल्स स्टेशनों शिमला, कुफ़री, नारकण्डा, मनाली और डल्हौजी में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है तथा पर्यटक भी बड़ी संख्या में इन इलाकों का रुख कर रहे हैं। मनाली और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद का मौसम पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। सोलंग नाला से लेकर रोहतांग तक सफेद चादर से ढके पहाड़ सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैं। स्थानीय व्यवसायियों को भी बर्फबारी के बाद पर्यटन से आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।

प्रशासन अलर्ट, पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह

प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से पहले मौसम का अपडेट लेने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के कारण फिसलन और अचानक मौसम खराब होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top