Jammu & Kashmir

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

श्रीनगर, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी ने गुरुवार को लंबे समय से चले आ रहे सूखे को तोड़ दिया क्योंकि नदियों, नालों और झरनों में पानी का बहाव काफी हद तक सुधर गया है।

कश्मीर घाटी में रहने वाले हजारों लोगों की परेशानियों को दूर करते हुए लगभग सभी नदियां, नाले और झरने सामान्य रूप से बहने लगे हैं क्योंकि अनंतनाग जिले में ऐतिहासिक अच्छाबल झरना जो पूरी तरह सूख गया था, प्राकृतिक रूप से बहाल हो गया है जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई। लोग पीने के पानी और कृषि व बागवानी उद्देश्यों के लिए इस झरने पर निर्भर हैं। गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, गुरेज, सिंथन टॉप, पीर की गली, राजदान दर्रा और अन्य पहाड़ी इलाकों जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है।

इसी बीच गुलमर्ग में दो से तीन फ़ीट तक ताज़ा बर्फ़ जम गई है। इससे ‘खेलो इंडिया 2025 विंटर स्पोर्ट्स गुलमर्ग’ के किसी भी समय शुरू होने की उम्मीदें फिर से जग गई हैं। इस सर्दी में बहुत कम बर्फबारी के कारण गुलमर्ग में होने वाले इन राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों को स्थगित कर दिया गया था।

इससे पहले कम बर्फबारी के कारण ऊंचे इलाकों में बारहमासी जलाशयों में पानी नहीं भर पाता था। ये जलाशय गर्मी के महीनों में घाटी में विभिन्न नदियों, झरनों, झीलों, झरनों और कुओं को पानी देते हैं। लंबे समय तक सूखे के कारण कई झरने सूख गए थे जिससे कश्मीर घाटी में आने वाले महीनों में सूखे की आशंका बढ़ गई थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश और बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की इन परेशानियों को दूर कर दिया है। इस दौरान श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 1.8 डिग्री और पहलगाम में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा शहर में 14.8 डिग्री, बटोत में 6.5 डिग्री, बनिहाल में 6 डिग्री और भद्रवाह में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में और अधिक बारिश व बर्फबारी का अनुमान जताया है जिसके बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top