HimachalPradesh

शिमला में बर्फ़बारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, ऊपरी इलाकों की सड़कें बंद, गाड़ियां फंसी

शिमला में बर्फ़बारी में फंसे वाहन

शिमला, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में क्रिसमस से पहले हो रही भारी बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी है। पर्यटक नाच-गाकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि इस बर्फ़बारी ने लोगों की दुश्वारियों को भी बढ़ा दिया है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर ने सड़क यातायात में भी भारी रुकावट पैदा कर दी है। सोमवार सुबह से शुरू हुई बर्फबारी ने शिमला जिले के कई ऊपरी इलाकों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।

बर्फबारी के कारण कई ऊपरी इलाकों में सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। शिमला के कुफरी, फागू, नारकण्डा, चौपाल और खड़ापत्थर जैसे ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। इन इलाकों में सड़कों पर गिरी बर्फ़ में गाड़ियाँ फंसी हुई हैं और गाड़ियों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बर्फ़बारी के कारण हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम ने ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कुफ़री और नारकण्डा में बर्फबारी की वजह से रोहड़ू, रामपुर व अन्य क्षेत्रों के लिए बस सेवा दिन में बंद कर दी गई है। सड़कें खुलने पर ही अप्पर शिमला के लिए बस सेवा बहाल की जाएगी।

शिमला पुलिस के मुताबिक अप्पर शिमला में जगह-जगह फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की जा रही है। भारी बर्फ गिरने से ढली के आगे

अप्पर शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद है।

इधर शिमला में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस बर्फबारी ने उनके लिए भी समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। कई पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए शिमला से सटे कुफ़री और नारकण्डा पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें सड़क पर फंसी गाड़ियों और जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने बर्फ हटाने के लिए कई मशीनें तैनात की हैं और बर्फ हटाने का काम जारी है। हालांकि लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बर्फ हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। राहत की बात यह है कि शिमला शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

मौसम विभाग ने शिमला और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन को पहले ही अलर्ट कर दिया था।

शिमला नगर निगम ने भी बर्फ हटाने का कार्य तेज कर दिया है ताकि शहर की सड़कों पर बर्फ की मोटी परत न जमने पाए।

इस बीच लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला के ऊंचे इलाकों में भी बर्फ़बारी का दौर जारी है। मंडी जिला के शिकारी देवी, कमरूनाग और पराशर में भी बर्फ गिर रही है। राज्य के मैदानी इलाकों में कहीं -कहीं बादलों के बरसने से लंबे समय से चल रहा सूखा खत्म हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों में कल तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जिससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घण्टों में उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। 25 व 26 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। 27 से 29 दिसम्बर तक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा वर्षा व बर्फबारी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में वर्षा व बर्फ़बारी की ज्यादा सम्भावना 28 दिसम्बर को है। उन्होंने यह भी कहा कि 24 से 26 दिसम्बर तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top